EID पर देशभर में मांगी गई अमन-चैन की दुआ

पुलिस की सतर्कता की वजह से किसी भी स्थान पर Law and Order का उल्लघंन नहीं हुआ , पुलिस के अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिखाई दिए

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नोएडा: ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। त्योहार के दिन ईदगाह (Idgah) में नमाज पढ़कर लोग खुदा से सुख-शांति और बरकत की दुआ मांगते है।

ईद को लेकर पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस की सतर्कता की वजह से किसी भी स्थान पर Law and Order का उल्लघंन नहीं हुआ । पुलिस के अधिकारी सड़कों पर गश्त करते दिखाई दिए।

EID पर देशभर में मांगी गई अमन-चैन की दुआ-Prayers for peace sought across the country on EID

मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

अमन और चैन के लिए नोएडा (Noida) में हजारों लोगों ने दुआएं मांगी। लोगों की ज्यादा संख्या होने से नमाज शिफ्टों में अता की गई। पुलिस विभाग भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरीके से मुस्तैद थी।

जगह-जगह पर सिविल पुलिस (Civil Police) मौजूद रही। पुलिस ने एतहियात के तौर पर सेक्टर-8 मस्जिद के पास पहले से यातायात को बंद कर दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न की जाए, इसके लिए ड्रोन (Drone) से निगरानी रखी गई। मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

EID पर देशभर में मांगी गई अमन-चैन की दुआ-Prayers for peace sought across the country on EID

लोगों को लाइन में लगकर मस्जिद में प्रवेश दिया गया

लोगों को लाइन में लगकर मस्जिद (Mosque) में प्रवेश दिया गया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मस्जिद से लोगों को आराम से और लाइन में चलने कि बार-बार हिदायद दी जाती रही।

EID पर देशभर में मांगी गई अमन-चैन की दुआ-Prayers for peace sought across the country on EID

कुछ लोगों ने मस्जिदों के आस-पास स्थित घरों की छतों पर नमाज अद की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही लोगों ने एक दूसरे घर जाकर मीठा और सिवईयां खाकर ईद (Eid) की बधाई दी।

Share This Article