पाकुड़: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी देवी स्टेडियम में जिला सूचना एवं जन संपर्क ने रविवार को रन फ़ॉर पीस का आयोजन किया। साथ ही स्टेडियम में मैराथन दाैड़ का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की और एकता एवं शांति की शपथ ली।
मौके पर डीपीआरओ डाॅक्टर चंदन ने कहा कि देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के तुरंत बाद छह सौ से ज्यादा देसी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया, वह अपने आप में अद्वितीय मिसाल है।
बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, जिसे उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर संभाला। इस बड़ी उपलब्धि के कारण ही उन्हें लौहपुरुष कहा गया।
दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।
मौके पर मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅक्टर चंदन, जिला खेल कूद पदाधिकारी मनोज कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर पवन कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। इनके अलावा अनवर हुसैन, नेशनल स्टार्टर , एथलेटिक्स कन्वीनर जेओए, कमरूदीन, टेक्निकल ऑफिसियल , एथलेटिक्स आदि मौजूद थे।