आज शाम से शुरू हो रही है iPhone 16 की प्री-बुकिंग, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट और कैशबैक

बताते चलें कंपनी भारत में अपनी iPhone 16 सीरीज को Apple Store के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के अलावा Reliance Digital, Croma आदि पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगा

News Update
3 Min Read

Pre-booking of iPhone 16 : लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने 9 सितंबर को ही अपनी नई iPhone  सीरीज iPhone 16 के सभी मॉडल को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।

वहीं आज यानी 13 सितंबर से भारत समेत दुनिया के 58 देशों में नई iPhone 16 सीरीज की Pre-Booking शुरू होने वाली है। यूजर्स आज से अपने पसंदीदा iPhone  मॉडल को Online या offline चैनल के माध्यम से प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

बताते चलें कंपनी भारत में अपनी iPhone 16 सीरीज को Apple Store के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के अलावा Reliance Digital, Croma आदि पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगा।

आज शाम से शुरू हो रही है iPhone 16 की प्री-बुकिंग, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट और कैशबैक - Pre-booking of iPhone 16 is starting from this evening, customers will get huge discounts and cashback.

20 सितंबर को मिलेगा iPhone

iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। यूजर्स को नया iPhone 20 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी अपनी नई iPhone  16 सीरीज पर ग्राहकों को कई बंपर ऑफर (Bumper offer) भी दे रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज शाम से शुरू हो रही है iPhone 16 की प्री-बुकिंग, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट और कैशबैक - Pre-booking of iPhone 16 is starting from this evening, customers will get huge discounts and cashback.

जानिए सभी मॉडल्स की कीमत

iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 79,900 रुपये है।
iPhone 16 के 256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 89,900 रुपये है।
iPhone 16 के 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,09,900 रुपये है।

iPhone 16 Plus के 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 89,900 रुपये है।
iPhone 16 Plus के 256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 99,900 रुपये है।
iPhone 16 Plus के 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है।

iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro के 256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,29,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro के 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,49,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro के 1TB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,69,900 रुपये है।

iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,44,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro Max के 512GB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,64,900 रुपये है।
iPhone 16 Pro Max के 1TB वेरिएंट की भारत में कीमत 1,84,900 रुपये है।

आज शाम से शुरू हो रही है iPhone 16 की प्री-बुकिंग, ग्राहकों को मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट और कैशबैक - Pre-booking of iPhone 16 is starting from this evening, customers will get huge discounts and cashback.

5,000 रुपये का कैशबैक

Apple के आधिकारिक स्टोर से iPhone 16 के सभी मॉडल को American Express, Axis Bank या ICICI Bank के कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Share This Article