Pre-Booking of Galaxy M15 5G Starts : Samsung 8 अप्रैल को अपना सस्ता 5G Smartphone भारत में लॉन्च (Launch) करने वाली है जो Galaxy M-सीरीज का हिस्सा होंगे।
कंपनी Galaxy M55 और Galaxy M15 5G को भारत में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग (Pre-booking) भी शुरू कर दी है।
Company Pre-Booking करने वाले यूजर्स को आकर्षक ऑफर्स (Offers) भी दे रही है। बताते चलें दूसरे मार्केट में कंपनी इन दोनों डिवाइसेस को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
यानी हमें इनके फीचर्स (Features ) के बारे में पहले से ही जानकारी है। तो आइए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स के बारे में।
Amazon से प्रीबुक करें स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन को Amazon से प्रीबुक (Pre-book ) किया जा सकता है। कंपनी ने E-Commerce Platform पर इसका पेज भी लाइव कर दिया है।
ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च होगा।
आप इसे सेलेस्टियल ब्लू, ब्लू टोपाज और स्टोन ग्रे कलर में खरीद सकेंगे।
प्रीबुकिंग के लिए करनी होगी 999 रुपये की पेमेंट
Pre-booking के लिए आपको सबसे पहले कॉन्फिग्रेशन और कलर चुनना होगा। इसके बाद आपको 999 रुपये की पेमेंट करनी होगी। आप इस फोन को 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे।
प्रीबुकिंग करने वाले यूजर्स को Samsung 25W का चार्जर सिर्फ 299 रुपये में देगा, जिसकी कीमत 1699 रुपये है।
स्मार्टफोन के शानदार स्पेसिफिकेशन्स?
Samsung Galaxy M15 5G में 6.5-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से Expand किया जा सकेगा।
इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्रंट में कंपनी 13MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है। डिवाइस Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें चार साल का OS अपडेट और पांच साल का Security Update मिलेगा।
डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग मिलेगी।
कंपनी ने इस फोन की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि ये Handset 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च होगा। कंपनी इस पर कुछ बैंक ऑफर भी दे सकती है।