रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अनुसूचित जाति-जनजाति अल्पसंख्यक (Scheduled Caste-Tribe Minorities) पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की शुक्रवार को समीक्षा की।
इस क्रम में मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Chief Minister Employment Generation Scheme), छात्रवृत्ति योजना, एकलव्य मॉडल स्कूल, आवासीय विद्यालय, आश्रम स्कूल और पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय विद्यालय के संचालन से जुड़ी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
-प्री मैट्रिक (Pre Matriculation) और पोस्ट मैट्रिक (Post Matriculation) छात्रवृत्ति योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि जल्द से जल्द दी जाए। विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 146 करोड़ रुपये में से लाभुकों के बीच 104 करोड़ रुपये किए जा चुके हैं वितरित।
-मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से जुड़ी कुछ समस्याओं की जानकारी मुझे मिली है। सुनिश्चित करें कि बच्चों को कोई भी समस्या न हो।
-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभुकों को मदद, उनकी मॉनिटरिंग करने का भी काम करें।
-जहां-जहां आवेदनकर्ताओं को सीएमईजीपी योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिला है, वहां उन्हें योजना से शीघ्र जोड़ना सुनिश्चित करें।