दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के लोहड़ी पहाड़ी गांव के समीप अवैध लकड़ी से लदी चार चाइना ट्रॉली बुधवार को जब्त की है।
लकड़ी पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी।
वन विभाग की टीम तारापीठ से पूजा-अर्चना कर शिकारीपाड़ा लौट रहे थी।
रास्ते में मुख्य सड़क के बंगाल बॉर्डर सीमा के लोहड़ी पहाड़ी के पास ने चारों चाईना ट्रॉली में लदी बेशकीमती लकड़ी जब्त कर शिकारीपाड़ा वन कार्यालय परिसर में रखी गई है।
अर्जुन किस्म के लकड़ी 6 बोटा एवं शिरीष के 5 बोटा लकड़ी लदी थी। इन लकड़ियों से लदी चारों चाईना ट्रॉलियों जब्त कर लिया है।
हलांकि वन कर्मियों को देखते ही लकड़ी माफिया भाग निकले।
टीम में शामिल जिले के प्रशिक्षु डीएफओ के साथ शिकारीपाड़ा के वनकर्मी के सभी कर्मचारी शामिल थे।
वन कर्मियों ने बताया कि माफियाओं का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही माफियाओं की गिरफ्तारी होगी।