प्रीति जिंटा ने दिया बयान, कहा- ‘लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं बॉलीवुड’

Central Desk
2 Min Read

Preeti Jinta Questioned Girls Safety: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preeti Jinta) एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने निडर स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं।

Preeti Jinta कई चीजों पर खुलकर कमेंट करती नजर आती हैं। Bollywood को लेकर प्रीति जिंटा का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने बॉलीवुड को लड़कियों के लिए असुरक्षित बताया है।

प्रीति जिंटा ने दिया बयान, कहा- 'लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं बॉलीवुड'

Preity Zinta gave a statement, said- 'Bollywood is not safe for girls'

प्रीति जिंटा 90 के दशक में Bollywood पर राज करती थी। उन्होंने दिल से, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर जारा, सोल्जर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

प्रीति का एक बयान इन दिनों चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा, “बॉलीवुड उन लड़की और लड़कों के लिए ही सेफ नहीं है, जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रीति जिंटा ने दिया बयान, कहा- 'लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं बॉलीवुड'

Preity Zinta gave a statement, said- 'Bollywood is not safe for girls'

इसलिए बिना Background वाले लोगों को बॉलीवुड में प्रवेश नहीं करना चाहिए। यहां बहुत सारे लोग हैं, जो काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।”

प्रीति जिंटा इस वक्त IPL के चलते भी सुर्खियों में हैं। प्रीति किंग्स एलेवन पंजाब टीम की मालिकन हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया था।

प्रीति जिंटा ने दिया बयान, कहा- 'लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं बॉलीवुड'

Preity Zinta gave a statement, said- 'Bollywood is not safe for girls'

प्रीति ने कहा, “अगर रोहित शर्मा का नाम IPL के मेगा Auction में आता है तो मैं उन्हें टीम में लेने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगी।”

Share This Article