रांची: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand State Rural Bank) के निदेशक प्रेम मित्तल (Prem Mittal) बनाये गये हैं। इस संबंध में केंद्रीय वित्त विभाग (Central Finance Department) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में बताया गया है कि ग्रामीण बैंक अधिनियम (Rural Bank Act), 1976 के प्रावधानों के तहत Prem Mittal की निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में नियुक्ति की गई है।
पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक मित्तल पद पर बने रहेंगे।