Premanand ji Maharaj : भले ही आपका पूजा पाठ में ध्यान हो न हो लेकिन अपने इन बाबा के प्रवचन (Baba’s sermons) को एक न एक बार जरुर सुना होगा।
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji maharaj) से भला कौन वंचित है, वे आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं।
यही कारण है कि उनके भजन और सत्संग (Bhajan and Satsang) में दूर-दूर से लोग आते हैं, प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है प्रेमानंद जी ने अपने प्रवचन में धनी बनने का तरीका बताया है, आप भी जान लीजिए।
कैसे बनेंगे अमीर?
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जो नाम आप जप रहे हैं जपते रहिए और अपने बुजुर्गों की सेवा कीजिए, ये बहुत बड़े लाभ की बात है।
गुरुजन, माता-पिता या आसपास कोई बुजुर्ग है तो अवसर मिलने पर उनकी सेवा करिए, धनी (Rich) बनने का यही मार्ग है, इसे लोग जान नहीं रहे हैं।
प्रेमानंद जी (Premanand ji) कहते हैं कि अगर धर्म से चलोगे तो हो सकता है थोड़े दिन आपको कष्ट हो लेकिन उसके बाद आपके जीवन में खुशहाली आ जाएगी।