White Hair : बालों का सफेद (White Hair) होना आजकल आम बात बिलकुल नहीं है। जिसकी वजह से पीड़ित इंसान दिमागी तौर पर परेशानी का शिकार हो जाता है और फिर इसके लिए तरह-तरह के इलाज करते हैं।
यहां तक कि उन्हें छिपाने के लिए तरह-तरह रंगों का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन आज हम आपको बालों का कालापन (Black Hair) कायम रखना का तरीका बताने जा रहे हैं।
सफ़ेद बालों को करता है ठीक
बालों की सफेदी की असल वजह सिर्फ खराब खुराक (Bad Dose) ही नहीं होता बल्कि कई बीमारियों के प्रभाव के कारण भी बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं.
बालों का काला रखने के लिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि इसे Natural तरीके से काला किया जा सकता है और महंगे प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इन चीजों का करें उपयोग
सबसे पहले एक कप सरसों का तेल लें और साथ में एक गिलास पानी, करी पत्ता, एलोवीरा, का एक टुकड़ा, कलौंजी अलसी के बीज और काला जीरा को रख लें।
कैसे बनाया जाता है ‘जादुई तेल’
सबसे पहले एक गिलास पानी को उबालें और इस दौरान उस में करी पत्ता डालें, एक एलोवेरा (Aloe Vera) को टुकड़ा डाल दें और एक एक चम्मच अलसी के बीज का साथ काला जीरा और कलौंजी भी पानी में डाल दें।
जब पानी आधा किलास से भी कम रह जाए तो उस पानी में एक कप सरसों का तेल (One Cup Mustard Oil) डालकर एक बार फिर पकाएं। जिसके बाद यह एक तेल की तरह बन जाएगा। फिर इस तेल को कम से कम हफ्ते में दो बार लगाएं। उम्मीद है कि जल्द ही आपको सफेद बालों की शिकायत दूर हो जाएगी।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह (Medical Advice) जरूर लें। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।