प्रीमियर लीग : चेल्सी और वेस्ट हैम को मिली जीत

News Aroma Media
2 Min Read

लंदन: चेल्सी और वेस्टहैम युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपने अपने मुकाबले जीतकर चैंपियंस लीग की दौड़ को रोमांचक बना दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी के लिए पहला गोल बेन गोडफ्रे ने 31वें मिनट में आत्मघाती गोल के रूप में किया। टीम ने 1-0 की बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा।

हाफ टाइम के बाद जोर्गिन्हो ने 65वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके चेल्सी को 2-0 से आगे कर दिया और टीम ने जीत अपने नाम कर ली।

इस जीत के बाद चेल्सी की टीम 28 मैचों में 50 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

टीम अब तीसरे नंबर पर काबिज लिसेस्टर सिटी से तीन अंक ही पीछे है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोच टूचेल के मार्गदर्शन में चेल्सी ने पिछले नौ मैचों से अजेय है। इसमें उसने छह जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं।

एक अन्य मैच में, वेस्टहैम युनाइटेड ने पहले हाफ में दागे गए दो गोलों की बदौलत लीडस युनाइटेड को 2-0 से हरा दिया।

सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टहैम के लिए लिंगार्ड ने 21वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

वेस्टहैम ने फिर सात मिनट बाद ही एक और गोल करके स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया।

टीम के लिए दूसरा गोल डॉसन ने 28वें मिनट में किया। वेस्टहैम युनाइटेड ने इस स्कोर को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली।

लीडस को हराने के बाद वेस्टहैम की टीम अब तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Share This Article