Premier League : साउथैम्पटन ने शेफील्ड को 3-0 से मात

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

साउथैम्पटन: मेजबान साउथैम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में शेफील्ड युनाइटेड को 3-0 से हरा दिया।

रविवार को हुए मुकाबले में चे एडम्स ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ 34वें मिनट में गोल करके साउथैम्पटन को 1-0 से आगे कर दिया।

उनके अलावा स्टुअर्ट आर्मस्ट्रोंग ने 62वें और नाथन रेडमंड ने 83वें मिनट में गोल किया।

इस जीत के बाद साउथैम्पटन की टीम तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि शेफील्ड के खाते में अब तक एक केवल ही अंक है।

लीग के ही एक अन्य मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैच में केवल चार शॉट ही टारगेट पर लगे, लेकिन एक भी शॉट पर गोल देखने को नहीं मिला।

Share This Article