Premier League : ड्रॉ के बावजूद टॉटेनहम हॉटस्पर टॉप पर कायम

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लंदन: क्रिस्टल पैलेस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेलने के बावजूद टॉटेनहम हॉटस्पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की अंक तालिका में टॉप पर कायम है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टॉटेनहम के लिए रविवार को खेले गए इस मुकाबले में हैरी केन ने 24वें मिनट में गोल दागकर उसे 1-0 से आगे कर दिया।

लेकिन किस्टल पैलेस ने 81वें मिनट में स्कुल्प ने गोल करके मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया।

टॉटेनहम 12 मैचों में 25 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है जबकि लिवरपूल के भी इतने ही मैचों से इतने ही अंक है।

एक अन्य मुकाबले में आर्सेनल को बर्नले के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

आर्सेनल के खाका को 56वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया जबकि बर्नले का गोल एयूबामेयांग ने 73वें मिनट में आत्मघाती गोल किया।

Share This Article