India 6G Ready For Launch : भले ही आप 4G या 5G सर्विस (4G or 5G service) का फायदा (Benefit) नहीं उठा रहे हैं लेकिन देश 6G की तरफ बढ़ रहा है। बताते चलें भारत (India) में 5G पिछले साल के आखिर में Launch हो गया था और अब बारी है 6G की है।
5G Launching में भले ही देश में देरी हुई, लेकिन 6G को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी कई शहरों में 5G नहीं पहुंच पाई है।
PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को भारत 6G Vision Document पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने 6G रिसर्च और Development Test Bed लॉन्च किया है।
देश में 6G Technology को लॉन्च करने और Adoption Document मददगार होंगे। 5G लॉन्च के वक्त भी PM मोदी ने 6G को लेकर तैयारी शुरू करने की बात कही थी।
इनोवेशन ग्रुप ने तैयार किया 6G विजन डॉक्यूमेंट?
भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को Technology Innovation Group ने 6G पर तैयार किया है। इस ग्रुप की शुरुआत नवंबर 2021 में हुई थी।
इस ग्रुप में विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, Research and Development Institution, एकेडमिक, Telecom Service Providers और इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं। इस ग्रुप का काम भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना है।
6G टेस्ट बेड भी हुआ लॉन्च
6G विजन डॉक्यूमेंट (6G Vision Document) के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड (6G Test Bed) भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स (Academic Institutes) और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही Technology को टेस्ट कर सकेंगे।
सरकार का कहना है कि भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट (6G Vision Document) और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी (Capacity) बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी (New Technology) को Adopt करने में मदद करेंगे।
2022 में ही मिला था 6G विजन का संकेत
पिछले साल अगस्त में PM मोदी (PM Modi) ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन (Smart India Hackathon) के खत्म होने पर कहा था कि सरकार 6G Launch की तैयारी में जुट गई है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और इनोवेटर्स (Innovators) को इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा और नए सॉल्यूशन्स (New Solutions) खोजने की अपील की थी।
भारत (India) में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunication) को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी।