सरहुल पर्व की तैयारी शुरू, 24 को निकलेगी शोभयात्रा

समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि जनजाति समाज की पहचान बोली, भाषा, संस्कार और संस्कृति के साथ रुढ़ी प्रथा अनुष्ठान परंपरा है

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति (Jharkhand Tribal Sarna Development Committee) धुर्वा सरहुल पूजा महोत्सव (Sarhul Puja Festival) की तैयारी में जुट गई है।

इस वर्ष भी यह पर्व पाहनों की अगुवाई में तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 23 को उपवास, 24 को पूजा शोभायात्रा (Worship Procession) और 25 मार्च को घर-घर फूलखोंसी कार्यक्रम होगा।

समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि जनजाति समाज की पहचान बोली, भाषा, संस्कार और संस्कृति के साथ रुढ़ी प्रथा अनुष्ठान परंपरा है।

Share This Article