कोरोना के चौथी लहर की तैयारी! नए वेरियंट XE को देखते हुए राज्यों को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिए निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोरोना के नए वेरियंट XE (Corona XE Variant)  के मद्देनजर मंगलवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

नए एक्सई-वेरिएंट पर उन्होंने प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

चिकित्सा के बुनियादी ढांचे और संसाधनों को मजबूत करने पर जोर दिया

बैठक में देश में कोरोना के मामलों की समीक्षा करते हुए, डॉ. मंडाविया ने अधिकारियों को निगरानी को बढ़ाने के निर्देश के साथ चिकित्सा के बुनियादी ढांचे और संसाधनों को मजबूत करने पर जोर दिया।

एनटीएजीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे

उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने पर भी बल दिया।

बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के पॉल, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. एन के अरोड़ा, एनटीएजीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article