झारखंड में ’75 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक’ की चल रही तैयारी, शिक्षा सचिव ने…

इसलिए हजारीबाग में प्रथम कुलपति सम्मेलन (First Vice Chancellor's Conference) कराया गया।

News Update
1 Min Read

रांची : Jharkhand के शिक्षा सचिव (Education Secretary) के. रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कहा है कि राज्य में 3000 के आसपास शिक्षकों की बहाली की तैयारी की जा रही है।

इससे जुड़ी सारी नीतिगत अड़चनों को दूर कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो 6 माह के भीतर प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमलोग अभी 75 विद्यार्थी पर एक शिक्षक रखने की तैयारी में जुटे हैं। वैसे UGC की गाइडलाइन (Guideline) के अनुसार, 25 विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षक होना चाहिए।

नई शिक्षा नीति को लागू करने की कोशिश

के. रवि कुमार कहा कि भारत सरकार (Indian Government) की नई शिक्षा नीति को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में कोशिश जा रही है।

इसलिए हजारीबाग में प्रथम कुलपति सम्मेलन (First Vice Chancellor’s Conference) कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें कुलपतियों और उनके प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इस तरह के आयोजन हरेक तीन महीने में किए जाएंगे।

जो सुझाव आए हैं,उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही इसका समाधान भी किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस उच्च शिक्षा निदेशक (Director of Higher Education) गरिमा सिंह भी मौजूद थीं।

Share This Article