रामगढ़ में भू-माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी

भू-माफिया को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है या फिर उसका अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: DC चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने कहा कि भू-माफियाओं (land mafia) पर नकेल कसना बेहद जरूरी है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और निडरता से कम करना होगा।

भू-माफिया के संबंध में दिशा निर्देश जारी

उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में एक स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया और कहा कि भू-माफिया को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है या फिर उसका अतिक्रमण कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

पौधरोपण कराने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में सरकारी जमीन की सूची तैयार कर मनरेगा के तहत वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय करते हुए पौधरोपण कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Share This Article