बोकारो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumri by-election) को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल करने का काम शुरू कर दिया है। बोकारो के DC कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chowdhary) और SP प्रियदर्शी आलोक (Priyadarshi Alok) ने मंगलवार को चुनाव की तैयारी को लेकर संयुक्त रूप से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर तैयारी पूरी की जा रही है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो उसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। सभी संवेदनशील बूथों में भी Force की तैनाती की जाएगी।
मतदान केंद्रों में पांच सितंबर को होगा मतदान
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 मतदान केंद्रों में पांच सितंबर को मतदान होगा। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कुल 27 सेक्टर बोकारो जिले में बनाया गया है।इसमें 20 सेक्टर नावाडीह और सात सेक्टर चंद्रपुरा में है।
इसके अलावा 17 कलस्टर भी बनाए गए हैं। कुल 174 मतदान केंद्रों को तीन जोन में बांटा गया है। दो जोन नावाडीह और एक जोन चंद्रपुरा प्रखंड में बनाया गया है।
50 फीसदी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की तैयारी
मतदान के दिन 50 फीसदी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की जा रही है, जिससे जिला और चुनाव आयोग इसकी मॉनिटरिंग कर सके। बूथों की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स की तैनाती की जाएगी, ताकि निष्पक्ष रूप से चुनाव हो सके।
एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद कुल 163 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है जबकि 144 गैर जमानतीय वारंट(warrant) का निष्पादन किया गया है। आर वेरिफकेशन (verification) 17 लोगों का कराकर जमा करा दिया गया है।