रांची यूनिवर्सिटी में ऐड-ऑन कोर्स के रूप में जापानी भाषा पढ़ाने की हो रही तैयारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कामिनी कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कोर कमिटी की बैठक हुई। इसमें कई बिंदुओं पर निर्णय हुआ।

रांची विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग के उन्नयन और मजबूती, ऑनलाइन परीक्षा और स्टूडेंट्स के कौशल विकास के लिए प्रस्ताव पारित हुए।

सारे वोकेशनल कोर्सेस में क्रय के लिए समिति का गठन और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि को नामित किया गया।

बैठक में जापानी भाषा को एक ऐड-ऑन कोर्स के रूप में चलाने के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्णय किया गया। वहीं, लीगल इंस्टीट्यूट के अंतर्गत एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय किया गया।

इसके अलावा अन्य अजेंडा पर भी विचार एवं निर्णय लिया गया। साथ ही, छात्राओं के हित में रांची वीमेंस कॉलेज के प्रस्तावित सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने के लिए सैद्धांतिक सहमति बनी और आवश्यक अग्रतर कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में वित्त परामर्शी देवाशीष गोस्वामी, कुलसचिव डॉ एमसी मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉ शाहदेव, परीक्षा नियंत्रक आशीष झा आदि उपस्थित थे।

Share This Article