रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) फरवरी के दूसरे सप्ताह में झारखंड आएंगे।
वह झारखंड (Jharkhand) से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे का यह पहला झारखंड दौरा होगा।
जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा (Rakesh Kumar Sinha) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।