मेदिनीनगर: जिला भाजपा पदाधिकारी और सभी मंडल अध्यक्ष की बैठक जिला कार्यालय में जिला महामंत्री श्याम बाबू की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई।
कार्यक्रम का जिला महामंत्री श्याम बाबू ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार छह से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह और छह अप्रैल को स्थापना दिवस, बूथ स्तर पर तथा 14 को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के बूथ स्तरीय कार्यक्रम सभी मंडलों में मनाना है।
महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि छह को पार्टी स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाएंगे औऱ उसका फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।
सुबह नौ बजे जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी स्थापना दिवस पर संबोधन होगा जिसे जिला कार्यालय में सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता सुनेंगे।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल से प्रभातफेरी निकालकर पूरे शहर का भ्रमण भी किया जाएगा।