खूंटी: 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर खूंटी जिले में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सदर अस्पताल खूंटी में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।
वैक्सीनेशन सेंटर में की गई तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त शशि रंजन शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त ने मेडिकल टीम को दिशा-निर्देश दिये।
जिले में पहले चरण में दिये जाने वाले टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं।
खूंटी मुख्यालय स्थित मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र और कर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और प्रशासनिक दृष्टि से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन रूमए वेटिंग हॉलए ऑब्जर्वेशन रूम एवं अन्य व्यवस्था का उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टीकाकरण के दौरान किसी भी तरह के साइड इफेक्ट हाेने की स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल के डाॅक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है।
पहले चरण के टीकाकरण की दौरान टीका लेने वाले हेल्थ वर्करों का आरंभिक डोज से लेकर अंतिम डोज तक विशेष निगरानी रखी जाएगी।