विधानसभा भवन में वाम कन्वेंशन की तैयारी पूरी, सभी जिलों से 350 से ज्यादा नेता होंगे शामिल

बैठक में अजय सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, BN ओहद्दार, शुभेंदु सेन, भुनेश्वर केवट, वीरेंद्र कुमार, सुशांत मुखर्जी सहित अन्य मौजूद

News Desk
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के पुराने विधानसभा भवन (Assembly Building) में 19 मई को होने वाले राज्य स्तरीय वाम कन्वेंशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

CPI , CPM, CPI (Male), Massas, RSP, Forward Bloc and SUCI (C) सहित वामदलों के इस कन्वेंशन में राज्य के सभी जिलों से 350 से ज्यादा नेता शामिल होंगे। कन्वेंशन पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा।

बुधवार को कन्वेंशन में प्रस्तुत किए जाने वाले संयुक्त आधार पत्र, राजनीतिक प्रस्ताव और आंदोलनों के भावी कार्यक्रम पर चर्चा कर उसे अंतिम स्वरूप दिए जाने के लिए वामदलों की एक संयुक्त बैठक CPI कार्यालय में राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में की गई।

घृणा का माहौल फैलाया जा रहा

बैठक के बाद CPM के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, CPI के महेंद्र पाठक, भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि BJP एक ओर देश की राष्ट्रीय संपदा लूट रही है।

दूसरी तरफ भारत का संविधान, देश के फेडरल ढांचे एवं जनतंत्र सहित आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक धुव्रीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए आम नागरिकों के बीच नफरत और घृणा का माहौल फैलाया जा रहा है। बैठक में अजय सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, BN ओहद्दार, शुभेंदु सेन, भुनेश्वर केवट, वीरेंद्र कुमार, सुशांत मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article