रांची: रांची धुर्वा (Ranchi Dhurva) के तिरिल मौजा में 72 एकड़ में बने झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के नए भवन का उद्घाटन 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) करेंगी।
इसके पहले शनिवार को डोरंडा स्थित झारखंड हाई कोर्ट के पुराने भवन से धुर्वा स्थित हाई कोर्ट के नए भवन में शिफ्टिंग की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई।
12 जून से हाई कोर्ट के नए भवन में कोर्ट चलेगी
पुराने हाई कोर्ट भवन में करीब 37 सेक्सन, जिनमें इस्टैब्लिशमेंट, जुडिशल सेक्शन (Judicial Section), लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम आदि से सामानों, संसाधनों, फाइलों, कंप्यूटर आदि को वाहनों से हाई कोर्ट के नए भवन में ले जाया जा रहा है।
इन संसाधनों को धुर्वा के हाई कोर्ट के नए भवन (New Building) में सिर्फ ले ही नहीं जाया जा रहा है, बल्कि उन्हें क्रमवार रखा और सुसज्जित भी किया जा रहा है।
ग्रीष्मावकाश के बाद 12 जून से हाई कोर्ट के नए भवन में कोर्ट चलेगी। ग्रीष्मावकाश में पुराने हाई कोर्ट भवन से सभी सामानों को नए हाई कोर्ट भवन पहुंचा दिया जाएगा।