खूंटी: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार को कर्रा में कई योजनाओं का (Projects) शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
साथ ही आपकी योजना आपकी सरकार आपे द्वार कार्यक्रम में (Apki Yojan Apke Sarkar Apke Dawar ) भी शिरकत करेंगे। CM के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर है।
उपायुक्त शशि रंजन, SDM जितेंद्र मुंडा सहित कई अधिकारियों ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई के साथ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ मुख्य अतिथियों (Chief Guests) और आम लोगों की सुविधा को लेकर DC ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये। कर्रा-तोरपा रोड पर रेलवे फाटक के पासCM का कार्यक्रम होना है।
किसान पाठशाला का उद्घाटन किया जाएगा
DC जिले के सभी छह प्रखंड क्षेत्रों की कई कीं योजनाओं का (Policies) शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन खूंटी जिले को कई सौगात देंगे। इसके अलावा CM द्वारा किसान पाठशाला का उद्घाटन किया जाएगा।
कर्रा हाई स्कूल मैदान में उतरेगा सीएम का हेलिकॉप्टर
कर्रा हाईस्कूल मैदान में CM का हेलिकॉप्टर दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे।
वहां वह योजनाओं के (Projects) उद्घाटन और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगेCM के आगमन को लेकर झामुमो द्वारा कई जगहों पर तोरण द्वार बनाये गये हैं और पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं।CM लगभग डेढ़ घंटे तक कर्रा में रुकेंगे।