गिरिडीह: मानव तस्करी की आड़ में बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना (Muffsil Police Station) क्षेत्र गांव के एक गांव से सामने आया है।
बताया जाता है कि यहां एक नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान (Rajasthan) के एक पुरुष के साथ कराने की पूरी तैयारी हो चुकी थी।
ऐन वक्त पर किसी ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी।
सूचना पर CWC के जीतू कुमार और मुफ्फसिल थाना की पुलिस विवाह स्थल पर पहुंची और शादी करने आए लोगों को दूल्हे के साथ 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया।
इस तरह एक नाबालिक बेटी की जिंदगी नरक बनने से बच गई।
दलालों को तलाश रही पुलिस
बताया जाता है कि इस शादी के एवज में दूल्हे और उसके घरवालों ने लड़की वालों को एक लाख रुपए देने का भरोसा दिया था। बाल संरक्षण इकाई की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। विवाह के नाम पर बेटी बेचने के इस मामले में संपर्क कराने वाले दलालों को पुलिस तलाश रही है।