आरा: बीते साल 2020 ने दुनिया भर में तबाही मचाई और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया, वहीं अब नए साल 2021 में कोरोना के आने वाले वैक्सीन को लेकर आशा और उम्मीदों की किरणें प्रसफ्फुटित होने को बेताब हैं।
बीते साल जहां कोरोना की बात हुई, वहीं अब नए साल में वैक्सीन की बात हो रही है।
नए साल के शुरुआती दिनों से ही कोरोना के वैक्सीन के वितरण की योजना पर काम शुरू हो गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी महीने के अंत तक कोरोना का वैक्सीन लोगों को लगाया जाने लगेगा।
भोजपुर जिले में कोरोना के वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी भी की जा चुकी है और वैक्सीन देने के लिए केंद्र भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
भोजपुर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के टीके लगाने के लिए जिले में 15 सेंटर बनाये गए हैं।
सबसे पहले दस हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
मेडिकल स्टाफ, फ्रंट लाइन वर्कर और निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा।
कोरोना के वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 43 ड्रीप फ्रीजर और 37 आईएलआर उपलब्ध हैं।
इस फ्रिज और आईएलआर में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के साथ माइनस 15 से 25 डिग्री सेक्सियस तक के कोरोना के वैक्सीन को रखा जा सकेगा।
भोजपुर जिले में कुल 15 सेंटर पर 5 लाख लोगों को कोरोना के वैक्सीन देने की तैयारी है।