मलेशिया और आयरलैंड सहित कई देशों के राजदूतों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने…

News Aroma Media
1 Min Read

Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में Ireland, Bosnia and Herzegovina, Armenia, Malaysia, Mali and Marshall द्वीप समूह के राजदूत व उच्चायुक्त का परिचय पत्र स्वीकार किया।

इन लोगो ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन लोगों ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया उनमें आयरलैंड के राजदूत केविन केली , बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत हारिस ह्र्ले , आर्मेनिया गणराज्य (के राजदूत वाघन अफयान, मलेशिया (Malaysia) के उच्चायुक्त मुज़फ़्फ़र शाह बिन मुस्तफ़ा, माली (Mali) के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप गणराज्य के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग (Alexander Carter Bing) शामिल हैं।

Share This Article