नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 106 लोगों को पद्म पुरस्कार (Padma Awards) से सम्मानित किया है। कला से लेकर व्यापार क्षेत्र (Trade Area) तक, कई लोगों को Award मिला है।
जिन 106 लोगों को सम्मानित (Honored) किया गया है, उनमें 19 महिलाएं भी शामिल हैं। यहां भी 91 पद्म श्री, 6 लोगों को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) और 9 पद्म भूषण दिए गए हैं।
इनको मिला पद्म सम्मान
कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को व्यापार और उद्योग क्षेत्र (Industry Sector) में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। पंडवानी गायिका उषा को भी कार्यक्रम में पद्म श्री (Padma Shri) से नवाजा गया है।
कर्नाटक के पूर्व CM SM कृष्णा को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है। वे UP सरकार के दौरान विदेश मंत्री भी रह चुके हैं और बाद में BJP में शामिल हो गए थे। इसी तरह कपिल कपूर, कमलेश D पटेल और कल्याणपुर (Kalyanpur) को पद्म भूषण दिया गया है।
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भी व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), विदेश मंत्री S जयशंकर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव (Bhupendra Singh Yadav) मौजूद रहे।
बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाली चौथी हस्ती बने कुमार मंगलम बिड़ला
बता दें कि आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन को Padma Bhushan मिलना मायने रखता है। कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) इस सम्मान को हासिल करने के साथ ही Birla Family में पद्म पुरस्कार पाने वाली चौथी हस्ती बन गए हैं।
इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला (Rajshree Birla) को पद्म भूषण पुरस्कार (Bhushan Award) से सम्मानित किया गया था।
दादा बसंत कुमार बिड़ला (Dada Basant Kumar Birla) को भी पद्म भूषण पुरस्कार मिला था। उनके परदादा घनश्याम दास बिड़ला Padma Vibhushan Award से सम्मानित हुए थे।