President Draupadi Murmu Ranchi visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के रांची दौरे को लेकर बुधवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
Ranchi Airport से लेकर कारकेड मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात थे। बड़े इमारतों पर पुलिस के हथियार बंद जवान तैनात थे। एयरपोर्ट से निकलने के दौरान कुछ देर के लिए संबंधित कारकेड के रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था।
साथ ही सड़क पर जगह –जगह जवानों की तैनाती की गयी थी। कारकेड के गुजरने के बाद सड़क को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चार आईपीएस,25 डीएसपी सहित 2000 फोर्स की तैनाती कार्यक्रम स्थल सहित पूरे रूट पर की गई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के Birsa Munda Airport से ओड़िसा जाने के दौरान हेलीकाप्टर में अचानक खराबी आ गयी। इस दौरान आनन-फानन में उन्हें दूसरे हेलीकाप्टर से भेजा गया। एयरपोर्ट के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेलीकाप्टर में ट्रेक्नीकल खराबी की वजह से निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा विलंब से राष्ट्रपति को दूसरे Helicopter MI 17 से ओडिशा के लिए भेजा गया।