नई दिल्ली: President Draupadi Murmu (राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू) ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अंगरक्षक (PBG) को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर (Silver Trumpet And Trumpet Banner) प्रदान किया।
इस मौके पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अनेक गणमान्य हस्तियों के अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित रहे। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में परेड का निरीक्षण किया।
PBG राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को स्वीकार किया
समारोह में PBG राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को स्वीकार किया। इसके बाद प्रेजेंटेशन परेड (Presentation Parade) के बाद एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन (Audio Visual Presentation) हुआ जिसमें सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर के इतिहास और महत्व और PBG की आधुनिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर भेंट करना प्रत्येक राष्ट्रपति के कार्यकाल के प्रमुख आकर्षणों में से एक होता है।
राष्ट्रपति के अंगरक्षक PBG भारतीय सेना की एकमात्र ऐसी सैन्य इकाई (Military Unit) है जिसे राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर को ले जाने का विशेषाधिकार प्राप्त है।