राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

राष्ट्रपति मुर्मु ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ''ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई।

News Post
1 Min Read

NEW DELHI: देशभर में आज ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देश की प्रमुख मस्जिदों में ईद -उल-फितर की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने एक्स पर  देशवासियों को ईद की बधाई दी

राष्ट्रपति मुर्मु ने आज सुबह एक्स पर प्रेषित संदेश में लिखा, ”ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई।

यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए। ”

Share This Article