मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन का अध्यक्ष जालसाजी मामले में गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: मुंबई डिब्बेवाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर को मुंबई पुलिस ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले की घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम गहन जांच कर रही है।

घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन अलकनुरे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सुभाष तलेकर को सोमवार की रात में पुणे में गिरफ्तार किया गया और आज सुबह उन्हें मुंबई लाया गया है।

तलेकर के साथी विठ्ठल चव्हाण की सरगर्मी से तलाश जारी है।

सुभाष तलेकर व विठ्ठल चव्हाण ने 22 डिब्बेवालों को मोटरसाइकिल देने के नाम पर बैंक से कर्ज लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद डिब्बेवालों को मोटरसाइकिल नहीं मिली लेकिन जब उनके पास बैंककर्मी बैंक की किश्त की मांग करने पहुंचे तो उन्हें इस जालसाजी का पता चला।

इस पर 22 डिब्बेवालों ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था।

Share This Article