इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने देश में चुनाव सुधारों पर राष्ट्रीय संवाद का समर्थन किया है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ही यह तय करेंगे कि बातचीत कब और किसके साथ होगी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों के साथ बैठक में ये विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रपति ने 11-पक्षीय विपक्षी गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की सरकार से इस्तीफे की मांग को अनुचित बताया और कहा कि पिछले दो वर्षो से राजनीतिक प्रणाली को अस्थिर किया जा रहा है।
राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, चुनावी सुधार पर एक राष्ट्रीय संवाद की आवश्यकता है, लेकिन प्रधानमंत्री ही यह फैसला करेंगे कि यह कब और किसके साथ हो।
विपक्ष ने हालांकि, खान के इस्तीफे की मांग की है और सरकार के साथ किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने से इनकार कर दिया।