नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आठ हाई कोर्ट के लिए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की है, जबकि पांच हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों का तबादला किया गया है। आज जारी नोटिफिकेशन में इस आदेश की घोषणा की गई।
राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस रवि विजयकुमार मलिमथ को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मेघालय हाई कोर्ट के जस्टिस रंजीत वसंतराव मोरे को मेघालय हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार को गुजरात हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रितु राज अवस्थी को कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाई कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।
इसके अलावा राष्ट्रपति ने त्रिपुरा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी को राजस्थान हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती को त्रिपुरा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस, मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बिश्वनाथ सोमादर को सिक्किम हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर ट्रांसफर किया है।
उल्लेखनीय है कि इन नियुक्तियों और ट्रांसफर की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 सितम्बर की अपनी बैठक में की थी।