राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे लद्दाख

Central Desk
1 Min Read

जम्मू: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंच चुके हैं। इस दौरान लद्दाख के उपराज्यपाल ने उनका स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामनाथ कोविंद लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे और गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सैन्य जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

15 अक्तूबर को वह फिर लद्दाख जाएंगे। लद्दाख पहुंचकर वह द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दशहरा पर्व लद्दाख के द्रास में सैन्य जवानों के साथ मनाएंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति हमेशा नई दिल्ली में ही दशहरा समारोह में भाग लेते रहे हैं लेकिन इस बार राष्ट्रपति ने द्रास में सैन्य जवानों के साथ दशहरा मनाकर उनका मनोबल बढ़ाने का फैसला लिया है।

Share This Article