नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को सोशल मीडिया में तैर रहे उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर जिस पेंटिंग का अनावरण किया था वह नेताजी का नहीं, बल्कि श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म में नेताजी की भूमिका वाली प्रसेनजीत चटर्जी की थी।
राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आर्एएएनएस से कहा कि हम इस तरह के ट्वीट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।
यह पेंटिंग राष्ट्रपति भवन में बनाई गई थी और आप समझते हैं कि यह किसी एक्टर की पेंटिंग है? यह किस तरह का सवाल है?
ट्विटर पर कुछ चलाया जा रहा है, लेकिन यह राजनीति से प्रेरित भी हो सकता है। इसके बारे में हम भला क्या कह सकते हैं?
अधिकारी ने ट्विटर पर खबर वायरल होने के बाद यह प्रतिक्रिया दी।