राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी

News Desk
1 Min Read

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को टेलीफोन पर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू को पत्र लिखकर रंगों के इस त्योहार की शुभकामनाएं दी।

इससे पहले नायडू ने ट्वीट कर कहा कि होली के इस अवसर पर “आइये हम दोस्ती और सद्भाव के रिश्ते को मजबूत करें जो हमारे समाज को जोड़ता है।” उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह त्योहार लोगों के जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।

Share This Article