रोम: Ukraine के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) रोम (Rome) पहुंचे और वेटिकन में इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मैटरेला और PM जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) और पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मुलाकात की।
जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral Talks) के बाद शनिवार को मेलोनी ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint Press Conference) में कहा कि इटली यूक्रेन को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया
समाचार एजेंसी Xinhua की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) की शुरूआत के बाद से समर्थन के लिए इटली को धन्यवाद दिया।
वेटिकन में, पोप फ्रांसिस (Pope Francis) और जेलेंस्की ने गिफ्ट्स का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।