लोहरदगा: झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिलाध्यक्ष हाजी मो अयूब खलीफा के नेतृत्व में प्रधान सचिव के आवासीय परिसर में हुई, जिसमें प्रमुख रूप से प्रोन्नति 35 वर्षों से लंबित होना, वेतन सरंक्षण का मामला, सेवा सम्पुष्टि, रोस्टर समाप्ति एवं सैकड़ों शिक्षकों को एक दिन का वेतन और वार्षिक वेतनवृद्धि 2 वर्षों से नहीं मिलना, व्यक्तिगत रूप से अच्छे और सम्मानित शिक्षकों को प्रताड़ित करना, गुटबाजी को प्रश्रय देना आदि वर्तमान में जिले के शिक्षकों को हो रही परेशानी और समस्याओं पर विचार मंथन किया गया।
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में जिले का डंका
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद बैठक में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में 11 विद्यालयों ने सराहनीय प्रयास कर राज्य में लोहरदगा का डंका बजाया है।
9 श्रेणियों में 3 श्रेणियों में सर्वोच्च स्थान पाकर जिला का गौरव बढ़ाया है।
विशेष कर कुटमू स्कूल की प्रभारी सलोमी लकड़ा को बधाई दी गई।
मौके पर राज्य प्रतिनिधि तौहीद आलम, प्रधान सचिव किशोर कुमार वर्मा, जिला सचिव मो असलम, रोजामत अंसारी, प्रमोद भारती, कबीरुद्दीन अंसारी, मो अनामुल, सलोमी लकड़ा, मातुल अंसारी, कृष्णमणि यादव, शहादत हुसैन उपस्थित थे।