Hemant Soren Aapki Yojna Aapki Sarkar Aapke Dwar : मंगलवार को चतरा के इटखोरी में मुख्यमंत्री Hemant Soren ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम राज्य के कोने-कोने में घूमकर यही देखने के लिए आए हैं कि सरकार के लोग आपके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं या नहीं।
पहले हमारे राज्य के बूढ़े-बुजुर्ग पेंशन (Old Age Pension) लेने के लिए दलालों के चक्कर लगाते थे। लेकिन, अब टॉर्च लगाकर ढूंढने से भी कोई ऐसा नहीं मिलेगा, जिसको पेंशन नहीं मिलती है।
अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हम राज्यभर में कार्ययोजना को लेकर भटक रहे हैं और ये लोग कैसे चुनाव में वोट खरीदेंगे, उसके लिए मंडरा रहे हैं।
देशभर के कई बड़े-बड़े नेता, मंत्री, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड में मंडरा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ मुझे रोकने के लिए।
CM ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारा 1 लाख छत्तीस हजार करोड़ बकाया रखा है। अगर केंद्र सरकार आज भी हमको उस पैसे का ब्याज दे दे, तो हम मंईयां सम्मान योजना की राशि को एक हजार से बढ़ाकर दो हजार कर देंगे।
जेल से बाहर होते 14 में से 12 लोकसभा की सिम जीतेते
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्यभर में 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया और बकाया को भी हमने माफ कर दिया है।
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और बहनों को मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के तहत सशक्त बनाने का काम किया है। हम राज्य के गरीब-गुरबा के लोगों को ताकत देने का काम कर रहे हैं, तो इनको तकलीफ हो रही है। हमारा काम इनसे देखा नहीं जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में शामिल ना हो पाएं, इसलिए मुझे साजिश के तहत जेल में डाल दिया। पिछले लोकसभा के चुनाव में BJP ने राज्य की कुल 14 सीटों में से 12 सीटें जीती थी, पर इस बार ये सिर्फ 9 सीटों पर सिमट गए। ये सब तब हुआ, जब मैं जेल के अंदर था। यदि मैं बाहर होता तो 14 में से 12 सीटें जीतकर ले आता।