कोलकाता: कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर केंद्र सरकार के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये राज्य के गरीबों के विकास के लिए भेजे लेकिन ममता सरकार ने लोगों तक उस धन को नहीं पहुंचने दिया। इसकी सजा उन्हें मिलना चाहिए। ऐसी सरकार को हटाया जाना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें सिर्फ घोषणाओं में नहीं बल्कि योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए जाने जाती हैं। आजकल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं।
मैं गरीबी में पला बड़ा। इसीलिए गरीबों का दुख दर्द समझता हूं और वही मेरे दोस्त हैं। मैं इसका अनुभव करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने अंधेरे में जी रहे बंगाल के सात लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली दी है, 90 लाख से अधिक गैस कनेक्शन दिये, 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाये, 25 लाख से अधिक पक्के घर स्वीकृत किये।
गरीब, शोषित, पीड़ित व वंचित दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से चाय बागान के दोस्तों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाने का निर्णय लिया गया है।
गर्भावस्था के दौरान महिला कर्मचारियों को दिक्कत ना हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की विशेष योजना का एलान किया गया है, क्योंकि यही मेरे दोस्त हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में मैंने अपने हर एक गरीब दोस्त को मुफ्त राशन दिया और करोड़ों रुपये बैंक खाते में जमा करवाएं। दुनियाभर में कोविड-19 वैक्सीन महंगी है लेकिन मैंने अपने गरीब दोस्त के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध कर दिया।
उन्होंने कांग्रेस तृणमूल और अन्य पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले इन गरीबों को यह अपने कब्जे में रखते थे लेकिन अब मैं उनके लिए काम कर रहा हूं तो इन्हें परेशानी हो रही है।
मैं पश्चिम बंगाल के अपने दोस्तों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं, पर बंगाल सरकार रोक रही है। मैं बंगाल के दोस्तों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे देश में कहीं पर भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देना चाहता हूं।
अब आप मेरे सारे दोस्त बताइए कि दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी?
उन्होंने कहा कि लोगों के इसी जोश की वजह से दीदी की नींद उड़ी हुई है और यह लोग कह रहे हैं कि खेला होबे। यह सारे लोग अनुभवी खिलाड़ी हैं। इन लोगों ने बहुत खेल खेले हैं। कितने ही घोटाले करके गरीबों को लूटा गया है।
बंगाल की संपदा को लूटा है। कुछ भी बाकी नहीं छोड़ा। यहां तक चक्रवात पीड़ितों के लिए भेजी गई राशि भी लूट ली गई। तोलाबाजी सिंडीकेट कमीशन के इतने घोटाले किए हैं कि अपने आप में करप्शन ओलंपिक का खेल आयोजित हो जाए। आपने चाय बागान में ताला लगा दिया।
युवाओं से उनकी नौकरी छीन ली, भर्ती में किस तरह का खेल होता है कि छोटी-छोटी लिस्ट रिलीज होने से पहले किसी के घर में फाइल जाती है तो किसी से मंजूरी ली जाती है।
अब यह खेल नहीं चलेगा, यह खेल बंद होना चाहिए।
बंगाल में परिवर्तन का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के हर एक मतदाता से आग्रह है कि डरिए मत, परिवर्तन के लिए भाजपा को वोट दीजिए। बंगाल की जीत, भारत की जीत है।
उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि कोई असफलता में डर में गुस्सा करता है तो उस गुस्से से उसका मोह और बढ़ जाता है और इंसान लगातार गलतियां करता जाता है।
इससे वह अपना ही सब कुछ गवां देता है। वैसे ही गुस्से में मुझे क्या-क्या कहा जा रहा है। मुझे कभी रावण कहते हैं, कभी दानव, कभी दैत्य। दीदी इतना गुस्सा क्यों?
अगर आज बंगाल में कमल खिल रहा है तो इसका कारण वही कीचड़ है, जो आपकी पार्टी और आपकी सरकार ने बनाया है। आपने बंगाल को विकास के बजाय बंटवारे की ओर ठकेल दिया है।
ममता ने यहां लूट को बढ़ावा दिया। पीएम ने कहा कि वह दीदी को बरसों से जानते हैं। यह वह दीदी नहीं हैं जिन्होंने वाममोर्चा के खिलाफ आवाज उठाई।
दीदी का रिमोट कंट्रोल कहीं और है। इसलिए वह ऐसे बयान दे रही हैं जो बंगाल की परंपरा के खिलाफ है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को बाहरी कहा जाता है। कांग्रेस और वाममोर्चा वाले बताएं कि कांग्रेस की स्थापना किसने की।
तृणमूल कांग्रेस का मूल गोत्र भी कांग्रेस है, जबकि भाजपा की स्थापना ही बंगाली सोच से हुई थी।
भाजपा वह पार्टी है जिसकी स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की। भाजपा वह पार्टी है…