प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री को दूतावास और राजनयिकों की सुरक्षा का दिया भरोसा

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत इजरायल के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देता है और इजरायली दूतावास के निकट हुए धमाके के दोषियों को खोजने और दंडित करने के लिए अपनी पूर्ण क्षमता से प्रयास करेगा।

प्रधान मंत्री ने 29 जनवरी को नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

दोनों नेताओं ने धमाके के संदर्भ में भारत और इजरायल की सुरक्षा एजेंसियों के बीच करीबी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की प्रगति के बारे में एक-दूसरे को जानकारी दी और इस क्षेत्र में आगे सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इजरायल के दूतावास के पास शुक्रवार को कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे।

पुलिस संवेदनशील इलाके में हुए इस विस्फोट की जांच कर रही है।

हादसा ऐसे समय में हुआ है जब बीटिंग रिट्रीट समारोह उस इलाके के नजदीक ही जारी था। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था और न ही संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा था।

विस्फोट के कुछ घंटों बाद ही विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने समकक्ष गबी अश्केनाजी से बात की थी ।

Share This Article