JNU में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हैं प्रधानमंत्री मोदी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के 157वें जयंती वर्ष के मौके पर आज शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री जेएनयू परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, आज शाम 6:30 बजे, जेएनयू परिसर में स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा का अनावरण करूंगा और इस अवसर पर अपने विचार साझा करूंगा। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। मैं आज शाम कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं।

जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार के अनुसार, विश्विद्यालय में शाम 5:30 बजे स्वामी विवेकानंद पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विवेकानंद रॉक मेमोरियल की उपाध्यक्ष कुमारी निवेदिता भिडे ‘स्वामी विवेकानंद का युवाओं के लिए संदेश’ विषय पर संबोधित करेंगी।

Share This Article