नई दिल्ली: भारत और चीन के संबंधों में तल्खी के बीच शुक्रवार को होने वाली क्वाड की बैठक से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीट कर बैठक में हिस्सा लेने की जानकारी दी।
इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मौरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हो रहे हैं।
क्वाड की बैठक से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम ट्वीट कर कहा कि “आज शाम पहले क्वाड नेताओं के वर्चुअल सम्मेलन में शिरकर कर रहे हैं, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन और जापान के पीएम सुगा होंगे। यह सम्मेलन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हितों को साझा करने का एक अवसर होगा।”
उल्लेखनीय है कि क्वाड शिखर वार्ता भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगी, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री तथा अमेरिका के राष्ट्रपति वर्चुअल तौर पर वार्ता करेंगे।