Prime Minister Narendra Modi also uses this phone : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से जन्मदिन की बधाइयां मिली। PM मोदी की अब फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक बढ़ गई है।
ऐसे में अधिकतर लोग PM मोदी से जुड़ी दिलचस्प बातों को जानने में रुचि रखते हैं। इन दिनों स्मार्टफोन का चलन काफी अधिक बढ़ गया है।
तो क्या आप जानते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं? प्रधानमंत्री दुनिया भर में कई लोगों से फोन पर बात करते हैं, ऐसे में उनका फोन कौन-सा और कैसा होगा यह जानने के लिए सभी बेहद ही उत्सुक होंगे।
इस फोन का इस्तेमाल करते हैं PM मोदी
पीएम मोदी को विदेश यात्राओं और कई अन्य अवसरों पर iPhone का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। आप अगर Apple फैन नहीं हैं, तो यह बात आपको थोड़ा दुखी कर सकती है, क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री को इसी कंपनी के फोन काे प्रयोग करते हुए देखा गया है।
बदलते साल के साथ पीएम मोदी के स्मार्टफोन के मॉडल बदलते रहते हैं। जहां साल 2018 में पीएम मोदी को चीन और दुबई की आधिकारिक यात्रा क दौरान iPhone 6 का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
वहीं पिछले साल के आखिरी महीनों में दुबई में क्लाइमेट चेंज पर आयोजित ग्लोबल लीडर्स के COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी iPhone 14 या 15 Pro Max इस्तेमाल करते दिखे। इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है।
PM मेलोनी के साथ सेल्फी में दिखा PM मोदी का फोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी भी इसी मौके पर आयी। दो राष्ट्राध्यक्षों की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हुई।
तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फोन पकड़े हुए दिखाई दिये, जो निश्चित रूप से Apple का एक प्रीमियम हैंडसेट है। कयास लगाये जाते हैं कि सिल्वर सफेद रंग का यह फोन iPhone 15 Pro Max हो सकता है। हालांकि iPhone 14 और iPhone15 के बीच थोड़ा भ्रम है, क्योंकि दोनों फोन के लुक में काफी समानता है।
आपको मालूम है कि Apple के फोन सिक्योरिटी के मामले में तगड़े होते हैं, जिन्हें हैक या ट्रेस कर पाना बहुत मुश्किल होता है। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी इस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं।
PM Modi के पास है खुफिया फाेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का उपयोग करते हैं। इस फोन को ट्रेस या हैक नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं, उसका नाम रुद्रा है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है।
यह एक एंड्रॉयड फोन है, लेकिन इसमें एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो अत्यंत सुरक्षित है और इसमें कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा और साइबर हमलों से बचाव के लिए रुद्रा फोन में इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप भी लगी हुई है।
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DEITY) जैसी एजेंसियां इस फोन की सिक्योरिटी को लेकर लगातार निगरानी में मुस्तैद रहती हैं।
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि PM मोदी वास्तव में कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स में हमेशा अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं।