नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के झुग्गी-झोपडी बस्ती में लगी भयानक आग पर दुख जाहिर करते हुए इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस अग्निकांड पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा , दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है।
इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
आपको बता दें कि , गोकुलपुरी इलाके की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में एक बच्चे सहित कुल 7 लोगों की जलकर मौत हो गई है।
इस भीषण आग की वजह से 60 के लगभग झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई है और 30 के लगभग झुग्गियां तो पूरी तरह से जल गई हैं।
लोक सभा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस अग्निकांड की न्यायिक जांच कराने और मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग भी की है।