प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

News Aroma Media

नई दिल्ली: पूरा देश आज स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर लगातार 8वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और वहां से लालकिला पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहराया और देश को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी में बचाव कार्यों में जुटे चिकित्सक, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक हों या लोगों की सेवा में जुटे सामान्य नागरिक, सभी वंदन के अधिकारी हैं।

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरूजी हों, देश को एकजुट राष्ट्र के रूप में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, इन सभी व्यक्तित्व को देश याद कर रहा है और देश इन सबका ऋणी है।

इस मौके पर टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और इनका उत्साहवर्धन किया।