Prime Minister Narendra Modi visited Varanasi: PM मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर पहुंचे। जैसे ही उनका विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा, उन्होंने हाल ही में शहर में घटी बलात्कार की जघन्य घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट तलब की।
उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली और घटना को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए नाराजगी जाहिर की।
एयरपोर्ट पर PM मोदी ने छात्रा रेप मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दोषियों को त्वरित पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा किसी भी कीमत पर समझौते का विषय नहीं है।